Webportal

महाराष्ट्र में दुबारा मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस को हटाना मुश्किल नजर आ रहा है

sanitry
0 324

हाल की एक सब से बड़ी खबर जिससे लिए देश की जनता उसचुक दिखाई दे रही है व है महाराष्ट्र की राजनीति में बहुत ही तेजी से बदलता हुआ घटनाक्रम।भाजपा ओर सिबसेना गठबन्धन को चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिलने के बावजूद गठबन्धन मैं सीटों के मामले में दूसरे नम्बर पर रही सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री की कुर्सी अपने पार्टी के लिए लेने में अड़े रहे जिसे भाजपा ने नकार दिया ओर फलस्वरूप तीस साल पुराना गठबंधन टूट गया जिसके बाद सेना, कांग्रेस और एनसीपी तीनो दलों ने मिलकर सरकार बनाने की ठानी तो सही पर देरी की वजह से राष्ट्रपति शासन लग गया।उधर सबसे ज्यादा बिधायक वाली पार्टी भाजपा ने एनसीपी में फूट डालकर उनके विधायक दल के नेता अजित पवार की समर्थन की चिट्ठी रातोरात राज्यपाल को थमाते हुए उसी रात के अंधेरे में राष्ट्रपति शासन उठवा दिया और किसीको खबर लगने से पहले अगले जल्द सुबह देवेंद्र फडणवीस दूसरी बार मुख्यमंत्री के पद की सपथ ले ली।यह सब इसीलिए सायद किया गया ताकि सरकार बनाने में कोई अर्चन न आ सके।उधर अजित पवार को एनसीपी के विधायक दल के नेता पद से हटाया गया ओर तीनो दलों ने सरकार बनाने का अपना मिलित दावा कर दिया।अब सारा मामला सर्बोच न्यायालय में पहुंच गया है जहाँ सुनवाई चल रही है।लेकिन एक बात तो साफ लग रहा है कि भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह जरूर कुछ सोचिसमझि रणनीति के तहत दल के तरफ से सरकार बनाने का राज्यपाल के आमंत्रण को ठुकराने के बाद दावा पेश किया है,जिससे भाजपा गठबंधन को अभी महाराष्ट्र के शासन गदी से हटाना मुश्किल लग रहा है।

Square Ad 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.