Webportal

लुटलिया नगदी ओर गहना:महिला का हौसला न आया काम

sanitry
0 316

लाखो रुपये के साथ लूट लिया सोने के आभूषण।वाकिये को अंजाम दिया गया है ओडिसा के अनुगुल जिले के नालकोनगर पोलिसस्टेशन तहत गिरांग गांव में।कल देर रात कुछ लुटेरे बिक्रम साहू के घर में घुस कर दस लाख रुपये समेत पचास तोला सोना लूट लिया।साहू रात को ड्यूटी पर थे और उनकी पत्नी और बहन घर पर सो रही थी।लुटेरे खिड़की तोड़ कर घर के अंदर घुसे ओर दोनो बहन सोये हुए कमरे को बाहर से बंद कर के लूट को अंजाम दिया।इस दौरान बिक्रम की पत्नी पद्मबति की नींद खुल गयी और उन्होंने दरवाजे को खोलने की कोशिश की ओर दरवाजा तोड़ कर बाहर निकलने के बाद चार लुटेरों को देखा ओर रसोई में काम आने वाले धार धार ओऊजार से उनके पीछे पड़ गई।लेकिन लुटेरे कोई स्प्रे का छिड़काव कर वहां से निकल कर भाग गए।बाद में पुलिस को सूचना मिलने पर छानभिन सुरु हो गई है।

Square Ad 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.